जिले को मिली 3.5 हजार लीटर पानी की क्षमता वाली आधुनिक अग्निशमन वाहन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभापति अमृत कलासुआ, आयुक्त सांवरमल आबेसरा एवं नगर परिषद् पार्षद, नगर परिषद् कर्मचारी उपस्थित रहें। नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी दीपांकर ने बताया कि मार्च से जून तक आगजनी का पीक सीजन माना जाता है। इन तीन माह में आगजनी की कई घटनाएं होती है।