छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नया रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने आसमान में रोमांचक करतब दिखाए ।सेंध तालाब के ऊपर हुए एयर शो में 9 हांक एमके 132 फाइटर जेटस ने एक साथ उड़ान भरते हुए तिरंगा हार्ट इन द स्काई और एरोहेड जैसे शानदार परफॉर्मेंस पेश किया।