बेरला: रायपुर एयर शो में फाइटर जेट्स ने आसमान में दिल तिरंगा बनाया, सूर्यकिरण टीम ने दिखाई फॉर्मेशन
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नया रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने आसमान में रोमांचक करतब दिखाए ।सेंध तालाब के ऊपर हुए एयर शो में 9 हांक एमके 132 फाइटर जेटस ने एक साथ उड़ान भरते हुए तिरंगा हार्ट इन द स्काई और एरोहेड जैसे शानदार परफॉर्मेंस पेश किया।