सहारनपुर: सहारनपुर में ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का धूमधाम से शुभारंभ, प्रमुख नेताओं ने किया उद्घाटन
किआ इंडिया ने एडमायर व्हील्स प्रा. लि. (शुभ किआ), दिल्ली रोड होटल महाराजा के बराबर में ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का भव्य शुभारंभ शुक्रवार शाम 4:00 बजे किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल, महापौर डॉ. अजय सिंह, गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह और कृष्ण पाल सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।