टेटिया बम्बर: खेत में सिंचाई करते समय धौरी गांव में बिजली का करंट लगने से 45 वर्षीय युवक की मौत
टेटिया बंबर प्रखंड के धोरी पंचायत अंतर्गत धोरी गांव स्थित बहियार मैं गुरुवार 10 am को बिजली का करंट लगने से 45 युवक की मौत हो गई। जानकारी हो कि धौरी निवासी 45 वर्षीय रुदल मंडल अपने गांव के बहियार में मोटर लगाकर खेत पट वन कर रहा था तभी मोटर से लगे लंबेतार के बीच कटे हुए तार पर पैर चला गया जिससे युवक करंट की चपेट में