उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के कुरूर गांव निवासी नितेश कुमार सिंह पत्नी अंजू देवी है। हसन बजार में मकान बनाकर रह रही थी।