एयरपोर्ट थाना इलाके में शातिर महिला चोर गैंग ने ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाते हुए चांदी के पायल से भरी ट्रे शॉल में छुपाली ग्राहक बनकरआई 3 महिलाओं ने करीब आधे घंटे तक ज्वैलर को बातों में उलझाए रखा और इसी दौरान एक महिला पायलो की ट्रे शॉल में छुपा कर फरार हो गई घटना जगतपुरा बाजार स्थित श्याम ज्वेलर्स की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी