पाटन: वार्ड नंबर सात में मिला अजीब जानवर, वन्य प्राणी विशेषज्ञ बता रहे हैं कस्तूरी बिलाव
Patan, Jabalpur | Jan 11, 2026 पाटन के वार्ड 7 में रविवार सुबह लगभग 7:00 बजे का अजीब जानवर मृत हालत में देखने को मिला जो किसी वन्य जीव की भांति दिखाई दे रहा था। इसके बाद इसके बारे में जब पता किया गया तो प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि यह सीवेट केट है जिसे कस्तूरी बिलाव कहा जाता है। यह निशाचर स्तनपाई जीव है जो अपनी पूछ के नीचे से निकलने वाली कस्तूरी जैसी गंध के लिए प्रसिद्ध है।