मुज़फ्फरनगर: खालापार में स्ट्रीट डॉग ने राहगीर युवक को नोचा, कई बार हमला कर किया घायल, घटना सीसीटीवी में कैद
मोहल्ला खालापार में एक आवारा कुत्ते ने एक राहगीर युवक को निशाना बनाते हुए काफी देर तक बुरी तरह से नोचा लेकिन बेचारा युवक कुछ ना कर पाया। इस आवारा कुत्ते के एक के बाद एक हमले से युवक बुरी तरह लहु-लुहान हो गया लेकिन बेखौफ कुत्ता रुकने का नाम नहीं ले रहा था। घटना का नज़ारा घटनास्थल के पास एक मकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।