सैलाना: लालबाई माता और भेसाशरिय माताजी मंदिर में ज्वारे बोए और विसर्जित किए गए
Sailana, Ratlam | Sep 30, 2025 सैलाना के सकरावदा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लालबाई माता और भेसाशरिय माताजी मंदिर पर ज्वारे बोए और आज मंगलवार दोपहर 3 बजे के लगभग विसर्जन किये गए l आदिवासी परंपराओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी उत्साह देखने को मिला। मां की आराधना के पर्व पर नवरात्रि के प्रथम दिन से लालबाई माता मंदिर पर ज्वारे बोए गए जिसमें 9 दिन तक माताजी की आराध