कपसाढ़ अपहरण और हत्या कांड के मामले में अपहृता की बरामदगी ओर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद रविवार को भी गांव कपसाढ़ में जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की नाकाबंदी रखी गई वहीं दौराला गंग नहर पुल से सलावा नहर पुल तक कावड़ मार्ग पर पुलिस का जबरदस्त पहरा रहा। 24 घंटे वाहनों से भर कर चलने वाला कावड़ मार्ग सुना और सुनसान दिखाई दिया।