शहर के जादोपुर रोड स्थित होटल कैलाश के समीप बुधवार की रात को पुलिस ने एक संदिग्ध आटो को देखकर उसका पीछा किया। इस दौरान पुलिस को आटो के पीछे देखकर आटो चालक ने आटो को सड़क के किनारे खड़ी कर दिया। साथ ही भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। साथ ही आटो के अंदर बोरी में छुपाकर रखी गई 203 लीटर शराब को बरामद कर लिया। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।