सुंदर नगर: नगर परिषद सुंदरनगर में मूसलधार वर्षा से घरों में घुसा पानी, अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने किया मौका मुआयना, 1 करोड़ का नुकसान
नगर परिषद सुंदरनगर में सोमवार को हुई मूसलधार बारिश ने शहर के विभिन्न वार्डों में भारी तबाही मचाई। बारिश के चलते जगह-जगह नालियो, सड़कों और कई मकानों व दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि पार्षदों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा और करीब 1 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान है।