करनाल: *अवैध शराब तैयार करते एक आरोपी को करनाल पुलिस ने गांव बिलोना से किया गिरफ्तार।*
Karnal, Karnal | Sep 14, 2025 जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांव बिनौला से आरोपी.. *तीर्थ पुत्र साहब सिंह निवासी गांव बिनौला असंध को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 190 लीटर लाहन सहित काबू किया गया।इस संबंध में एंटी नाकोटिक्स सेल इंचार्ज ने बताता की आरोपी इस अवैध शराब को बेचने एवं पीने का आदी है