बनखेड़ी: उमरधा गोशाला में हुआ गोवर्धन पूजन, नीतिराज सिंह ने कहा- गो-माता कृषि और ग्रामीण संस्कृति का आधार
बनखेड़ी। उमरधा-समनापुर तिराहा स्थित गोशाला में पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजन में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान सदस्य नीतिराज सिंह पटेल ने भाग लिया। इस अवसर पर संत बालक दास एवं विभाग के अन्य लोग उपस्थित रहे।