पलवल: डॉक्टरों की रिश्वतखोरी से परेशान दिव्यांग ने आत्महत्या करने की कोशिश की
Palwal, Palwal | Sep 17, 2025 पलवल में डॉक्टरो की रिश्वत की कहानी, दिव्यांग आत्माहत्या को मजबूर डॉ. हरित कुमार वैसला पलवल विधानसभा प्रत्याशी ने बुधवार सुबह 7 बजे कहा क़ी रिश्वत लेने वाले एक भी डॉक्टर या बिचौलियाब कों बख्शा नहीं जाएगा, यहाँ से बच जाओगे तो सीएम सहाब तक शिकायत करूंगा