थाना जहानाबाद गांव अजीतडांडी निवासी हरिओम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है की भाई से 9 दिसंबर को गाँव के ही मदनलाल तथा हरचरन, झम्मन की कहासुनी हो गई थी जिसकी नाराजगी के चलते हुए भाई को होली चौराहे के पास घेरकर बुरी तरह लातों घूसों व लाठी डंडों से मारा पीटा है उसके सिर में खुली और शरीर में काफी चोटें आई है