जौरा: जौरा जनपद पंचायत के गढ़ी खेड़ा गांव में दो आवारा गोवंश खुले कुएं में गिरे
Joura, Morena | Oct 31, 2025 जौरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत प पाहवाली के ग्राम गढ़ी खेड़ा में दो आवारा गोवंश कुएं में गिरे। जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्रामीणों ने जौरा जनपद सीईओ को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि दो आवारा गोवंश लड़ते हुए खुले हुए कुएं में गिर गए जिसमें से एक आवारा गोवंश की तो मौत होना भी बताया गया है एक आवारा गोवंश अभी तक कुएं में तड़प रहा है।