हिसार: काजला गांव की स्नेहा ने केबीसी में जीते 12.5 लाख रुपये, हिसार बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित
Hisar, Hissar | Sep 15, 2025 हिसार के काजल गांव के निवासी और फैमिली कोर्ट में क्लर्क के पद पर कार्यरत सनेहा बिश्नोई ने कौन बनेगा करोड़पति में 12:30 लाख रुपए जीतकर हिसार का नाम रोशन किया है इस कड़ी में सोमवार को हिसार बार एसोसिएशन ने सनेहा बिश्नोई को सम्मानित किया है