गिरिडीह: मोहनपुर: टुंडी रोड वॉटरफॉल में नहाते समय नदी में फंसे चार युवक, लोगों से मांगी मदद
मोहनपुर के चार युवक टुंडी रोड स्थित वॉटरफॉल में नहाने के दौरान बुधवार को 2 बजे नदी के बीच में फंस गए। काफी देर तक ये निकल नहीं पाए जिसके बाद युवकों ने लोगों से मदद मांगी। युवकों को फंसा देख आस पास के लोग जुटे और रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय लोगों ने रस्सी फेंक कर निकालने का प्रयास किया। हालांकि पानी के तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।