ट्रैक्टर हादसे में मारे गए प्रकाश यादव का सोमवार को दाह-संस्कार किया गया। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार शाम योगीराज गांव में गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने साइकिल सवार प्रकाश यादव को पीछे से ठोकर मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एसएच-58 जाम हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।