अरथूना: दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में अरथूना थाने में दर्ज हुआ केस
अरथुना थाने में दहेज की की मांग को लेकर प्रताड़ित करने व गाली -गलौज करने मामले में केस दर्ज होने का मामला सामने आया है। रविवार रात 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार भारतीय राधिका पत्नी शंकर जाती दबाकर निवासी परतापुर ने अरथुना थाने में पति शंकर एवं ससुर देवीलाल, सास शांति तथा कमलेश तथा विमला पत्नी कमलेश सभी निवासी परतापुर जो पांच जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी हे।