घुमारवीं: कुठेड़ा में प्रवासी युवक को चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया
कुठेड़ा में स्थानीय लोगों और हिंदू रक्षा मंच कार्यकर्ताओं ने एक प्रवासी युवक को चोरी का सामान बेचते हुए पकड़ लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान ज्योति प्रकाश और वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रीतम सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। घुमारवीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जहां उसने 4 टुल्लू पंप चोरी करने की बात स्वीकार की।