कोल: नवरात्रिमें आस्था पर गंदगी हावी, मंदिर मार्ग पर जलभराव-कीचड़ से श्रद्धालुओं का अपमान#jansamasya
Koil, Aligarh | Sep 22, 2025 नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर जहां श्रद्धालु मां दुर्गा के दरबार में माथा टेकने जाते हैं, वहीं अलीगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 3 के हालात श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। मंदिर जाने वाले रास्तों पर गंदे पानी और नालियों की बजबजाती कीचड़ से भक्तों को हर कदम पर अपमानित होना पड़ रहा है।