कसिया: स्कूल छुट्टी के बाद खूनखराबा: फेसबुक पर दी धमकी सच हुई,11वीं का छात्र लहूलुहान—अतुल-सतीश-सिद्धार्थ पर हमला कराने का आरोप
कुशीनगर के साखोपार किसान इंटर कॉलेज में छुट्टी के बाद आपसी विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। 11वीं के छात्र अमन शर्मा पर फेसबुक पर धमकी देने वाले छात्रों ने हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। अमन का इलाज मेडिकल कॉलेज रविन्द्र नगर में जारी है। परिजनों ने अतुल, सतीश, सिद्धार्थ सहित दो अज्ञात पर आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।