अलीगंज: नगला ढाकन में खेत पर किसान को सांड ने पटका, सीने में खोंपा सींग, सीएचसी अलीगंज से गंभीर हालत में रेफर
Aliganj, Etah | Nov 11, 2025 मंगलवार की सुबह करीब7सुधीर ने बताया,जसरथपुरथाना क्षेत्र के नगला ढाकन में खेत पर बाजरा देख रहे एक किसान को सांड ने पटक दिया, फिर उसके सीने में सींग को घोंप दिया,जिससे किसान रामविलास पुत्र महावीर उम्र करीब 65वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर परिजनों ने घायल किसान रामविलास को सीएचसी अलीगंज पर अपने निजी वाहन से भर्ती कराया,जहां रेफर किया हे