बांसडीह: फतेहपुर में लेखपाल की मौत के बाद बांसडीह तहसील परिसर में लेखपालों ने आक्रोश प्रदर्शन किया, एसडीएम को सौंपा पत्रक
Bansdih, Ballia | Nov 28, 2025 फतेहपुर में लेखपाल की मौत के बाद बांसडीह तहसील परिसर में शुक्रवार के दिन स्थानीय लेखपालों ने काम छोड़कर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए SDM अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग किया है ।लेखपालों ने बताया कि फतेहपुर की घटना बहुत ही हृदय विधायक घटना है ।लेखपाल संघ पीड़ित परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है। तथा हर संभव मदद करेगा।