पातेपुर: पातेपुर बाजार स्थित होलसेल किराना दुकान में सेंधमारी, ₹5 लाख नगद समेत अन्य सामान की चोरी
पातेपुर बाजार स्थित होलसेल किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे के दीवार में सेंधमारी कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह 10: 24 बजे हुआ। दुकानदार रवि रंजन कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। चोरों ने दुकान में रखा 5 लाख रुपए नगद तथा लगभग ढाई लाख रुपए के महंगे समानों की चोरी।