टिब्बी: सहारणी कूसुनील सांमरिया का एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन, गांव में खुशी का माहौल, किया गया स्वागत
टिब्बी के सहारणी गांव के युवा एथलेटिक्स कोच सुनील सांमरिया का 23 वी एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 चेन्नई में चयन हुआ है । सामरिया राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। तथा सहारणी गांव के बाबा सोमारनाथ स्पोर्ट्स क्लब के सचिव है और एथलेटिक्स खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।