कैथल: करनाल रोड न्यू बायपास से आयशर कैंटर गाड़ी चोरी करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 4 आरोपी गिरफ्तार
करनाल रोड न्यू बायपास कैथल से रात के समय आयशर कैंटर गाड़ी चोरी करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश की अगुवाई में एचसी रघुबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अमन उर्फ गोलु निवासी सिरटा रोड़ कैथल, सौरभ निवासी बलराज नगर कैथल, गुरजीत सिंह निवासी अर्जुन नगर कैथल तथा सरनजीत निवासी अनदाना थाना खनौरी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया।