अमोखर गांव निवासी 48 वर्षीय विकास रंजन की मौत बुधवार सुबह हृदयगति रुकने से से हो गई। मध्य विद्यालय सरबदीपुर में पदस्थापित शिक्षक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय प्रतिनिधि, शिक्षक व ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे व शोक संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद बुधवार संध्या को मोरहर घाट में शव का अंतिम संस्कार परिजन व ग्रामीण की उपस्थिति में किया गया।