ब्यावर: ब्यावर में लापता नाबालिग बालिका प्रकरण को लेकर हालात गरमा गए, शनिवार को सकल जैन समाज के आह्वान पर हुआ ब्यावर बंद
Beawar, Ajmer | Sep 20, 2025 शनिवार को शाम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबीत ब्यावर में लापता नाबालिग बालिका प्रकरण को लेकर हालात गरमा गए हैं। शनिवार को सकल जैन समाज ने आह्वान पर शहर को बंद रखा, जिसमें सर्व समाज ने भी खुला समर्थन दिया। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और आमजन ने भी आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाई।