धनाऊ: धनाऊ बाजार में करवा चौथ को लेकर बाजार में सजे करवे, कल मनाई जाएगी करवा चौथ
प्रदेश में कल करवा चौथ बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी इसको लेकर गुरुवार को धनाऊ बाजार में रौनक नजर आई चारों तरफ करवे सजे दिखे,सुहागीन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर कल धूमधाम के साथ करवा चौथ मनाएगी। करवा चौथ से पहले धनाऊ बाजार सहित आसपास इलाके में रौनक देखने कोमिली।