राजातालाब: चित्रसेनपुर गांव में मकान के कमरे में लगी आग, लाखों की हुई क्षति
वाराणसी के चित्रसेनपुर गांव में सोमवार की दीपावली की देर रात लगभग 11बजे विनोद कुमार पटेल के मकान में आग लग गई। आपको बता दे कि यह आग पूजा के लिए जलाए गए दिये से लगी जिससे कमरे में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सोमवार की रात परिवार के सदस्यों ने पूजा-पाठ करने के बाद दीप जलाकर अलमारी पर रखा था। इसके बाद वे सभी घर से कुछ दूर पर बने दूसरे मकान में चले गए।