नूरसराय: ननौरा बेलदारी गांव से दो देसी कट्टों के साथ दो विधि-विरुद्ध बालक गिरफ्तार
नूरसराय थाना क्षेत्र के ननौरा बेलदारी गांव से पुलिस ने दो देसी कट्टा बरामद करते हुए दो विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया है। इस संबंध में नूरसराय थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बुधवार कि सुबह करीब 7:30 बजे जानकारी दी।थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ननौरा बेलदारी गांव में एक व्यक्ति ग्रामीणों के बीच देसी कट्टा लहराकर दहशत फैलान