कुटुंबा: चोर गिरोह का भंडाफोड़, गृहभेदन मामले में एक चोर धराया, बरामद हुए सोने-चांदी के आभूषण, प्राथमिकी दर्ज के बाद हुई कार्रवाई
कुटुंबा थाना की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में छापेमारी कर गृहभेदन मामले का एक चोर को दबोच लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इमरान आलम ने की है. पकड़ा गया चोर धंनजय मुसहर नवीनगर निवासी प्रमोद मुसहर का बेटा बताया जाता है. वर्तमान में चोरी उसकी मुख्य पेशा है.