नांगल चौधरी: नांगल चौधरी में आज निकलेगा यूनिटी मार्च, नांगल चौधरी से 7 किलोमीटर पैदल चलेंगे लोग, पूर्व मंत्री भी होंगे शामिल
अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह ने बताया कि यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यात्रा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करेगी। इसमें हजारों नागरिक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति गीतों के साथ शामिल होंगे, जो एकता और अखंडता का संदेश देंगे।