सासाराम: सासाराम के तकिया में जमीनी विवाद को लेकर भाई व भतीजा ने युवक को पीट कर किया घायल
Sasaram, Rohtas | Jul 25, 2024 सासाराम के तकिया में जमीनी विवाद को लेकर युवक के भाई तथा भतीजा ने पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल यामुन सोनकर के पिता लालबाबू सोनकर ने जानकारी दी कि घायल हालत में अस्पताल सासाराम में लाया गया है ।जमीनी विवाद में लोगों ने पिटाई कर दी।