सलेमपुर: सलेमपुर में स्टेशन रोड पर लगा भीषण जाम, कई एंबुलेंस फंसी, मरीजों को लोग उतरकर ले गए अस्पताल
रविवार की सुबह 10:00 बजे सलेमपुर कस्बे में स्टेशन रोड पर अचानक जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में कई एंबुलेंस की गाड़ियां भी फंस गई ।जहां लोग अपने मरीज को उतार कर पैदल ही अस्पताल के लिए ले जाते हुए देखे गए। जहां एसडीएम की भी गाड़ी जाम में फंस गयी। वहीं काफी देर बाद पुलिस पहुंची और जाम को किसी तक खाली कराया।