कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने स्वास्थ्य शिविर में स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की दी सलाह
19 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को 12:00 बजे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बरमकेला ब्लॉक के ग्राम संडा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे शामिल हुए। उन्होंने महिलाओं को नियमित जांच, संतुलित आहार और योग अपनाने की सलाह दी। कलेक्टर ने ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन व सिकलिंग जांच के महत्व पर जोर दिया और तीन प्रकार के कैंसर की जांच करवाने की अपील की।