पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर में शनिवार को हुए गोलीकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। संदिग्ध हालात में चली गोली से आइलेट्स संचालक सुखदेव सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी टोडरपुर, थाना न्यूरिया की मौत हो गई, जबकि गुरमीत कौर पत्नी पूरन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया गया कि घटना के दौरान दो गोलियां चली थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।