लुण्ड्रा: लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम महोरा तेंदूपारा की 65 वर्षीय महिला चरकी पैंकरा शौचालय जाते वक्त डबरी में डूबने से हुई मौत
Lundra, Surguja | Sep 15, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक 15 सितंबर 2025 दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे सरगुजा जिले की लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महोरा तेंदूपारा निवासी 65 वर्षीय महिला चरकी पैंकरा जो रविवार की देर रात शौचालय के लिए बाहर निकली थी। तभी अचानक पास में ही स्थित डबरी में जा गिरी। जिससे डबरी में डूबने के दौरान महिला चरकी पैंकरा की मौत हो गई।