देवेंद्रनगर: तिघरामोड़ के पास बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम, प्रशासन ने खुलवाया जाम
देवेंद्रनगर से गुनौर जा रही बुंदेला बस ने देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास बाइक सवार को रौंदा जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई यह हादसा गुरुवार को सुबह लगभग 9:00 के आसपास का बताया जा रहा है हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।