लक्सर: लक्सर व खानपुर के 60 हजार किसानों की इस बार दीवाली रहेगी फीकी
लक्सर में इस बार क्षेत्र के बीस हजार किसान परिवारों की दीपावली फीकी रहेगी। ये वे किसान परिवार हैं, जिनके पास महज 10 से 20 बीघा ही खेत हैं, और उनकी पूरी फसल इस साल आई आपदा में तबाह हो गई है। दीवाली के लिए इनके पास प्रशासन से मुआवजा मिलने की ही उम्मीद बाकी बची थी।लक्सर के किसानों को हर साल बरसात के सीजन में आपदा से नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन पिछले सालों के