लक्सर: से होकर जाने वाली ट्रेनों में आ रही भारी भीड़, डिब्बों में चढ़ना भी हो रहा मुश्किल, यात्री परेशान
लक्सर में ट्रेनों में पिछले 20-25 दिन से जबर्दस्त भीड़ चल रही है। खासकर पूर्वांचल की गाड़ियों में सीटें बुक, आरएसी चढ़ने तक की जगह नहीं है। ट्रेन की गैलरी में, दरवाजों पर, यहां तक कि टॉयलेट के बाहर भी यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं। ये तमाम गाड़ियां पीछे से ही पूरी तरह पैक होकर आ रही हैं। लंबा सफर करना हो तो लोग रेलगाड़ियों को ही पसंद करते हैं।