गढ़ी: सीमेंट फैक्ट्री जाने वाले बड़े ट्रकों से उड़ते सीमेंट के धुएं को लेकर झालो का गड़ा लोगों ने किया विरोध
गढ़ी उपखंड क्षेत्र के वजवाना गांव में बनी सीमेंट फैक्ट्री के लिए रोजाना सैकड़ो बड़े ट्रको की आवाजाही ओर उड़ते सीमेंट के धुए से झालो का गड़ा ग्रामीण परेशान है। वही इन बड़े ट्रकों से आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे है। जिसको लेकर झालो का गड़ा के ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। बुधवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार सुचना पर गढ़ी उपखंड अधिकारी व गढ़ी थानां पुलिस पहुंची।