ब्रह्मपुर: ब्रह्मपुर विधानसभा से चुनाव हारे एनडीए प्रत्याशी ने परसेंटेज पोल को अपनी हार का कारण बताया, समीक्षा जारी
ब्रह्मपुर से कम अंतर से चुनाव हारे एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय ने परसेंटेज पोल को हार का कारण बताया है। उन्होंने बुधवार की सुबह 10 बजे कहा कि हमारे कार्यकर्ता समीक्षा कर रहे हैं, अभी तक की समीक्षा में यह सामने आया है कि परसेंटेज पोल के कारण हमारी जीत नहीं हो सकी। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए को जितना वोट इस बार ब्रह्मपुर में जनता ने दिया उतना कभी नहीं दिया।