गरखा: फुर्सत पुर पोखरे में डूबने से चार किशोरों की हुई मौत, सभी बच्चे थे एक ही परिवार के
Garkha, Saran | Sep 23, 2025 गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सत पुर चवर स्थित एक पोखरे में मंगलवार को करीब 12:00 नहाने गए चार बच्चों की मौत डूबने से हो गई । चारों बच्चे मानिकपुर पंचायत के मरीचा ठेकहां गांव के बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार और सीईओ नीली यादव पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों के सहायता से चारों शव को पोखर से निकाल लिया।