सैफई: सैफई थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत के मामले में पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Saifai, Etawah | Nov 22, 2025 *सैफई थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत के मामले में पति व सासु गिरफ्तार, भेजा गया जेल* आपको बताते चले सैफई: ग्राम केशवपुर बैनी मे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सैफई पुलिस ने कल दिन शुक्रवार दोपहर समय करीब 2 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित पति और सासु को गिरफ्तार कर लिया।