कायमगंज: कायमगंज स्थित पुलग़ालिब तिराहा के पास पैदल जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मारी, घायल को सीएचसी में कराया गया भर्ती
थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव दिउरा निवासी मोरेलाल की 25 वर्षीय पत्नी विनीता बाजार से घर लौट रही थी। मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे कायमगंज स्थित पुल गालिब तिराहा पर पैदल जा रही महिला विनीता के बाइक सवार ने टक्कर मार दी।स्थानीय लोगों की मदद से घायल विनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को भी पड़कर लिया है।