बड़ौदा: 10 साल से पक्की सड़क के इंतजार में रतोदन के ग्रामीण, बोले-PMGSY से ना बने तो पंचायत को दे जिम्मेदारी।
#Jansamasya
Badoda, Sheopur | Sep 18, 2025 श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील से रतोदन को जाने वाली सड़क बीते 10 साल से बनने का इंतजार कर रही हैं। ग्रामीण इस सड़क निर्माण की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि इस विषय में ध्यान नहीं दे रहे। इसी क्रम में गुरूवार को शाम 04 बजे ग्रामीणों ने इस जनसमस्या से अवगत कराया।